अन्तू क्षेत्र में विजिलेंस टीम की छापेमारी,बिजली चोरों पर एफआईआर दर्ज

प्रतापगढ़
23. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अंतू क्षेत्र में विजिलेंस टीम की छापेमारी, बिजली चोरों पर एफआईआर दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थानाक्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार को विजिलेंस प्रभारी लालजी वर्मा के नेतृत्व में जे0ई0 शिव प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल एन0बी0 मिश्र, हेड कांस्टेबल राजनारायण, हेड कांस्टेबल रविकांत दुबे आदि द्वारा सदर विधान सभा के अंतू थाना क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ने हेतु छापेमारी की गयी। विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान कई लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए जिनके विरुद्ध विजिलेंस प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। विजिलेंस टीम द्वारा पकड़े गए लोगों में अरमान पुत्र महमूद अहमद ,रमेश कुमार पुत्र श्रीराम, खुर्शीद आलम पुत्र राशिद व किरन देवी पत्नी शिवभजन समस्त निवासी भैरोपुर ,गौरबारी थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ हैं। उक्त जानकारी विजिलेंस प्रभारी लालजी वर्मा ने दी।
Comments