उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम जागरूकता अभियान की शुरुआत की
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 December, 2021 23:15
- 417

प्रतापगढ
02.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम जागरूकता अभियान की शुरूआत की,
ईवीएम जागरूकता अभियान का शुरूआत उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष (अंग्रेजी दफ्तर के पास) में की गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम जागरूकता प्रशिक्षण कर कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर द्वारा नियमित रूप से चलता रहेगा। उन्होने मतदाताओं से अनुरोध किया कि यदि ईवीएम मतदान के सम्बन्ध में उनके मन में किसी प्रकार की शंका है तो छदम् वोटिंग कर उसका परिणाम भी तुरन्त देख सकते है। उन्होने मास्टर ट्रेनर को निर्देशित किया कि वोटिंग के सम्बन्ध में मतदाताओं को सरल व सहज ढंग से मतदान की सभी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करायें। मास्टर ट्रेनर शिवपाल द्वारा नियमित रूप से ईवीएम के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि ईवीएम जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारियों के संरक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा आम जनता को ईवीएम के प्रयोग के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है तथा ईवीएम संचालन के प्रति शंकाओं को दूर किया जा रहा है ताकि आम मतदाता निर्वाचन में निष्पक्षता से मतदान कर सकें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे।
Comments