एसपी ने किया जिले में रात्रि भ्रमण, कई थानों व रात्रि गस्त का जाना हकीकत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 28-10-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
एसपी ने किया जिले में रात्रि भ्रमण, कई थानों व रात्रि गस्त जाना हकीकत
कौशाम्बी। लगातार जिले में बढ़ रही अपराध को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राधेश्याम विश्वकर्मा ने आज रात्रि में पूरे जिले में भ्रमण कर कई थानों में औचक निरीक्षण किया और रात्रि गश्त की सच्चाई को जाना और परखा।
जानकारी के अनुसार आज रात्रि में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राधेश्याम ने रात्रि गश्त की हकीकत जानने के लिए अचानक रात में जिले के भ्रमण में निकल पड़े, एसपी के रात्रि भ्रमण की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, भ्रमण के दौरान मंझनपुर कोतवाली व करारी थाना में औचक निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Comments