लूट के ई- रिक्शा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक रिवाल्वर व दो कारतूस बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 March, 2022 22:10
- 416

प्रतापगढ
05.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लूट के ई-रिक्शा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,एक रिवाल्वर व दो कारतूस बरामद
प्रतापगढ़ जनपद के थाना लालगंज पर आवेदक अंजनी वर्मा द्वारा यह सूचना दी गई कि सायं के समय थाना क्षेत्र लालगंज के अजगरा रानीगंज के पास एक व्यक्ति द्वारा मुझे असलहा सटाकर मेरा ई-रिक्शा लूट कर भाग गया। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 131/2022 धारा 392, 504 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये, इसी क्रम में उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही में दिनांक 04.03.2022 की रात्रि में ही थाना लालगंज के उ0नि0 श्री निकेत भारद्वाज मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र लालगंज के लखपेड़ता बाग के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त रामचन्द्र पटेल को लूट के ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद रिवाल्वर .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया। इस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0- 132/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त रामचन्द्र पटेल द्वारा बताया गया कि आज ही मैंने इस ई-रिक्शा को असलहे के बल पर लूटा था और छिप गया था। अब रात्रि में भागना चाह रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-रामचन्द्र पटेल पुत्र पंचम निवासी सरायलालमती थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी--एक ई-रिक्शा (लूट का) एक अवैध रिवाल्वर .32 बोर व 02 कारतूस .32 बोर।पुलिस टीम- उ0नि0 निकेत भारद्वाज मय टीम थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।
Comments