एसडीएम व तहसीलदार के नदारद होने पर अल्बा अधिवक्ताओं ने चस्पा किया पम्पलेट,खोजने पर ईनाम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 December, 2021 23:33
- 587

प्रतापगढ
30.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एसडीएम व तहसीलदार के नदारद होने पर अधिवक्ताओं ने चस्पा किया पम्पलेट, खोजने पर ईनाम
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील मे अधिकारियों की अनुपस्थिति के विरोध मे अधिवक्ताओं ने लापता होने का पम्पलेट चस्पा किया है। संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री प्रवीण कुमार के नेतृत्व मे अधिवक्ताओं ने मौन जुलूस निकालकर एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह व तहसीलदार जावेद अंसारी के तहसील से लगातार अनुपस्थित रहने के विरोध मे लापता होने का पम्पलेट चस्पा किया है। अधिवक्ताओं की ओर से चस्पा किये गये पम्पलेट मे एसडीएम व तहसीलदार को खोजकर लाने वाले को एक हजार रूपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की गयी है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील से एसडीएम व तहसीलदार के लगातार नदारद रहने से लोगों का कामकाज प्रभावित होने के साथ ही मुकदमें की सुनवाई भी ठण्डे बस्ते मे चली गयी है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, दिनेश मिश्र, राजकुमार पाण्डेय, मस्तराम पाल, राजीव तिवारी, अनिल तिवारी, राजेश पाल, विमल यादव, दयाशंकर यादव, अंबुज पाण्डेय, विद्याधर तिवारी, हरिश्चंद्र पाण्डेय, अमृत लाल यादव आदि लोग मौजूद थे।
Comments