जिलाधिकारी ने 07 युवक/ महिला मंगल दलों को खेलकूद सामग्री का किया वितरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 December, 2020 18:06
- 486

प्रतापगढ
30.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने 07 युवक/महिला मंगल दलों को खेलकूद सामग्री का किया वितरण
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लखनऊ में युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट का वितरण किया गया जिसका सजीव प्रसारण एन0आई0सी0 के सभागार हुआ जिसका अवलोकन जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अरूण कुमार सिंह, विधायक रानीगंज के प्रतिनिधि नीरज ओझा, पर्यावरण सेना के अजय क्रान्तिकारी सहित युवक/महिला मंगल दल के अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा किया गया। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने इस दौरान जनपद के 07 युवक/महिला मंगल दलों के अध्यक्ष एवं सदस्य को खेलकूद सामग्री किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने युवक/महिला मंगल दल के अध्यक्ष एवं सदस्य से ग्रामसभा स्तर पर किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि ग्राम स्तर पर शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं उनके क्रियान्वयक में सहयोग करें, स्वच्छता कार्यक्रम, सामुदायिक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद व योग का आयोजन एवं उनमें सहभागिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, रक्तदान, आपदा प्रबन्धन, श्रमदान, स्वास्थ्य जागरूकता जैसे टीकाकरण अभियान, परिवार नियोजन व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रमों में सहयोग एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों/कार्यो में सहभागिता जैसे जल संरक्षण, जैविक खेती का प्रचार प्रसार, अल्प बचत, सम्पूर्ण साक्षरता, नशा मुक्ति आदि के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाये। एन0आई0सी0 के सभागार में जिलाधिकारी ने जिन युवक/महिला मंगल दलों के अध्यक्ष एवं सदस्य को खेलकूद किट का वितरण किया उनमें दिलीपपुर के श्लोक मिश्र व कमलेश कुमार पोद्दार, ग्राम बोझी के नमन कुमार तिवारी व अमित मौर्य, ग्राम पंचायत भौसिया के नीलेश कुमार व राज कूपर, ग्राम पंचायत कोठार मंगोलेपुर के सत्येन्द्र कुमार मौर्य व सुमित कुमार शुक्ला, तिवारीपुर के दिपांशी श्रीवास्तव व संगीता पाल, जोगापुर के अंजली गौड़ व रंजना मौर्य तथा कादीपुर के कविता दूबे व सारिका पटेल का नाम सम्मिलित है।
Comments