नगराम थाने पहुंची एडीसीपी मनीषा सिंह ने समस्याओं का किया निस्तारण

PPN NEWS
नगराम थाने पहुंची एडीसीपी मनीषा सिंह समस्याओं का किया निस्तारण
संवाददाता सुनील मणि
राजधानी लखनऊ के नगराम थाने पहुंची एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह मौके पर पहुंचकर थाना समाधान दिवस पर समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया।
साथ में एसीपी मोहनलालगंज और एसडीएम मोहनलालगंज जी उपस्थित रहे लंबित विवादित मामला समेसी मजरा ललईखेड़ा का रहा जिसे एसडीएम मोहनलालगंज ने संज्ञान में लेते हुए निस्तारित करने का प्रयास किया।
कब्जेदारी को लेकर बैजनाथ व घसीटे आपस में मकान निर्माण को लेकर विवाद कर रहे थे ।
दूसरा मामला शिवदर्शन वर्मा घोडसारा निवासी जो सरकारी चकरोड निर्माण को लेकर लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाकर सही पैमाइश न करने का शिकायती पत्र दिया जिसे एसडीएम मोहनलालगंज में निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
Comments