ईट भट्ठा मालिकों ने बढ़ाई पशुपालकों की चिंताएं
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 April, 2022 21:00
- 522

प्रतापगढ
18.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ईंट भट्ठा मालिकों ने बढाई पशुपालकों की चिताएं
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील के अन्तर्गत आने वाले लगभग सभी गांवों मे ईंट भट्ठे के लोग जाकर इस समय गेहूं की फसल से होने वाले भूसा को कीमत से अधिक पैसा देकर खरीद रहे हैं।जिससे गाय भैस पालने वाले लोगों को भूसा खिलाने के लिए नहीं मिल पा रहा है।जिसके कारण लोग अपने पालतू जानवरों को छुट्टा छोड़ दे रहे हैं।अगर गाय भैस पालने वाले लोगों की माने तो गेहूं की फसल से होने वाले भूसे से ईंट पकाने पर ईंट तो दिखने मे अच्छी दिखेगी लेकिन ईंट की मजबूती नही रहेगी।विशेषज्ञ का मानना है कि ईंट कोयले से पकाई जाती है।जिससे ईंट काफी मजबूत व टिकाऊ होती है।गेहूं की फसल से होने वाले भूसा की अपेक्षा कोयला से ईंट पकाने पर मालिक का खर्च ज्यादा होता है।इसलिए ईंट भट्ठे के मालिक भूसे से ईंट तैयार करवा रहे है।जबकि वह ईंट बहुत ही कमजोर होती है।लोगों का मानना है कि जिम्मेदार अधिकारी अगर इस पर ध्यान नहीं दिए तो आने वाले समय मे छुट्टा जानवरो से किसानों का बहुत बड़ा नुकसान होगा।
Comments