कानून का पालन कराने वाले स्वयं उड़ा रहे हैं कानून की धज्जियाँ

प्रतापगढ़
26. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. मो. हसनैन हाशमी
कानून का पालन कराने वाले स्वयं उड़ा रहे हैं कानून की धज्जियाँ
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रेडी़गारा पुर बाजार में पट्टी कोतवाली पुलिस ने बिना मास्क के सफर कर रहे लोगों की चेकिंग के दौरान लगभग दो दर्जन बाईक सवार लोगों का मास्क न लगाकर सफर करने पर जुर्माना वसूला गया और जुर्माना वसूली करने वाले दारोगा स्वयं बिना मास्क लगाये लोगों को कानून का पाठ पढाते हुए कार्यवाही कर रहे थे।
कोतवाली पट्टी में तैनात उप निरीक्षक भारत प्रसाद अपने हमराहियों के साथ रेडी़गारा पुर बाजार में दोपहर वाहनों की चेकिंग शुरु किया और उधर से बिना मास्क के गुजर रहे लोगों का चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला।पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में जहाँ अफरातफरी मची रही वहीं पुलिस द्वारा स्वयं बिना मास्क के लोगों को कानून का पाठ पढाने तथा स्वयं कानून की धज्जियाँ उडाने में पुलिस की कार्यवाही लोगों में चर्चा का विषय बनी रही ।
Comments