कई वर्षों से एक ही थाने में जमे दीवान बिना मास्क व वर्दी के रहते हैं ड्युटी पर

कई वर्षों से एक ही थाने में जमे दीवान बिना मास्क व वर्दी के रहते हैं ड्युटी पर

प्रतापगढ 


19.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



कई वर्षों से एक ही थाने में जमे दीवान बिना मास्क और वर्दी के रहते हैं ड्युटी पर



प्रतापगढ़  जिले में राजनीतिक आकाओं और बड़े पुलिस अफसरों की पैरवी पर कई साल से एक ही थानों में जमे हैं पुलिस के दीवान सूर्यबली मिश्र। इनका जब दूसरे थाने में तबादला होता है तो बीमारी का हवाला देकर अपना ट्रान्सफर रुकवाने में  माहिर है दीवान सूर्यबली मिश्र। इनका कई बार तबादला हो चुका है, लेकिन ऊंची पैरवी की वजह से कई साल से इनकी रवानगी नहीं हुई। जेठवारा थाने में तैनात दीवान हमेशा बिना वर्दी और मास्क के रहते हैं और फरियादीयो से हमेशा बतमीजी करने इनकी का आदत बन चुकी  है। कई साल से इसी थाने पर जमे है और अवैध कमाई का जरिया बन चुके हैं। थानाक्षेत्र की भौगोलिक स्थित से पूरी तरह वाकिफ और बड़े व्यापारियों तक में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। इसी का फायदा उठाकर वह हर महीने मोटी कमाई कर रहे हैं। जिले कई एसपी बदले जा चुके है लेकिन जेठवारा थाने में दीवान पद पर तैनात सूर्यबली मिश्र का तबादला नही हो सका। अफसर कई साल से इन्हें संरक्षण भी दे रहे हैं,  जिसकी वजह से थानों में पांच साल से अधिक समय बिता चुके मुंशी मलाई काट रहे हैं। देखना इस मामले को संज्ञान लेकर जनता की उम्मीद कहे जाने वाले नए कप्तान इन पर कोई कार्रवई करते है ये ऐसा ही चलता रहेगा ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *