सांगीपुर पुलिस की तानाशाही, शरीफों का जीना दुश्वार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 January, 2022 17:33
- 451

प्रतापगढ़
23.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सांगीपुर पुलिस की तानाशाही,शरीफों का जीना दुश्वार
प्रतापगढ जनपद के सांगीपुर पुलिस ने ग्राम प्रधान और विधायक के साथ मिलकर पहले तो एक अधिवक्ता को फर्जी फंसाने का प्रयास किया और अधिवक्ता रोहित जायसवाल के घर पर दिनांक 20.12.2021 को दबिश दिया वह भी बिना किसी सर्च वारंट के और महिलाओं एवं बच्चों को घंटो एक कमरे में बंद कर घर की तलाशी ली जाती है और जब अधिवक्ता रोहित जायसवाल के घर कुछ भी नहीं मिला तो उक्त राजनैतिक षड्यंत्रकारियो के साथ मिलकर अधिवक्ता और उनके परिवार के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया और प्रधान एवं प्रधान पुत्रों ने अधिवक्ता के साथ हाथापाई भी किया जब अधिवक्ता रोहित जायसवाल ने भी अपना प्रार्थना पत्र लेकर थाने गए तो बागी विधायक आर के पटेल के दबाव में अधिवक्ता को थाने से भगा दिया गया जिससे अधिवक्ता समाज में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। और अधिवक्ता रोहित जायसवाल का कहना है कि कल अपने अधिवक्ता साथियों के साथ इस मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर सारे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों एवं षड्यंत्रकारियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी मामला है सांगीपुर थाना क्षेत्र के बरेंद्र ग्राम सभा का। बड़ा सवाल आखिर क्यों एक अधिवक्ता के पीछे सांगीपुर पुलिस हाथ धोकर पड़ी हुई है जो कि उसी सांगीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार होता है और अवैध पेड़ों का कटान होता है और रात भर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई हो रही है जिस पर पुलिस मौन है और ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करने के बजाए सीधे-साधे और शरीफ लोगों के पीछे राजनीतिक दबाव के चलते एक अधिवक्ता को और उसके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है.
Comments