शादी का झांसा देकर दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म, दी तहरीर

प्रतापगढ
22.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शादी का झांसा देकर दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म, दी तहरीर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उन्नीस वर्षीया दलित किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने को लेकर पुलिस मे तहरीर दी गई है। पीडिता ने शनिवार को पुलिस को दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि सलोन थाना क्षेत्र के वीरभानपुर निवासी आरोपी की उसके गांव में रिश्तेदारी है। आरोपी युवक ने किशोरी को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। बीती पन्द्रह मई को आरोपी ने अपने चचेरे भाई को युवती के गांव भेजकर शादी के नाम पर लखनऊ बुलवाया। लखनऊ मे आरोप है कि युवक ने युवती के गहने तथा रूपये छीनकर उसे रेलवे स्टेशन पर छोडकर भाग निकला। रेलवे पुलिस ने परेशान युवती को नजदीकी गुडम्मा थाने सुपुर्द किया। पुलिस की सूचना पर युवती का पिता वहां पहुंचा और युवती को अपने साथ घर ले आया। युवती के पिता ने गुडम्मा थाने में तहरीर दी किंतु वहां की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र मे तहरीर देने की बात कहकर वापस कर दिया। युवती ने दी गई तहरीर मे यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी युवक और उसके परिजन शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दे रहे है। कोतवाल ने तहरीर पर इलाकाई दरोगा को जांच सौंपी है। पुलिस का कहना है घटना की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments