डिपो प्रबंधन और दुबग्गा पुलिस की मदद से बिछड़ी बच्ची को उसके पापा से मिलवाया

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, आकिल अहमद
डिपो प्रबंधन और दुबग्गा पुलिस की मदद से बिछड़ी बच्ची को उसके पापा से मिलवाया
दुबग्गा डिपो की इलेक्ट्रिक वाहन संख्या यूपी32पीएन 6693 में उमाशंकर पाल निवासी लालागंज रायबरेली जो कि दुबग्गा से गोडवा हेतु यात्रारत थे वह माल में फल खरीदने हेतु उतर गए जिनके साथ एक पांच वर्षीय छोटी बच्ची थी।
उक्त यात्री के न आने पर बच्ची अचानक काफी तेज तेज रोने लगी तो वाहन के चालक/परिचालक व टर्मिनस लिपिक राजदीप द्वारा जानकारी प्राप्त कर मार्ग के ATI राहुल को सूचित किया गया।
श्री राहुल द्वारा उपरोक्त घटना की पूर्ण सूचना दुबग्गा डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल तिवारी को दी गई जिनके निर्देशन में उक्त बच्ची को थाना मॉल में पुलिस को दिया गया।
टर्मिनस लिपिक व ATI राहुल की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कि सायकल तक वह भी बच्ची के परिजनों का इंतजार करे ।
सायकल होने पर यात्री उमाशंक मॉल में बच्ची को खोजते हुए आए।
जिन्हे बच्ची पुलिस के माध्यम से सकुुुशल सौंप दी गयी।
यात्री का कहना था कि वह भूलवस दूसरी बस में बैठकर अतरौली पहुंच गए थे।
बस में भीड़ होने के कारण बच्ची तक नही पहुंचे उन्हें लगा बच्ची तो सीट पर बैठी है। यात्री द्वारा डिपो प्रबंधन के कार्यों की सराहना की गई।
Comments