अभ्यर्थी 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना का उठायें लाभ,14 दिसम्बर तक करेगें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 December, 2021 21:16
- 419

प्रतापगढ
09.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अभ्यर्थी 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना का उठाये लाभ, 14 दिसम्बर तक करें आवेदन
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी/जिला माटीकला अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0 माटीकला योजना के अन्तर्गत ‘‘कौशल विकास योजना’’ के तहत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु मुख्यालय लखनऊ द्वारा जनपद को 25 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजनान्तर्गत 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग वाले माटीकला की विधा से जुड़े हुये अभ्यर्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना के अन्तर्गत कमेटी से चयन उपरान्त 25 लाभार्थियों को प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। आवेदन आफ लाइन स्वीकार किये जायेगें जिसकी अन्तिम तिथि दिनांक 14 दिसम्बर 2021 निश्चित की गयी है। निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। आवेदन हेतु आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेशा प्रमाण पत्र, फोटो तथा शैक्षिक योग्यता अनिवार्य है।
Comments