सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
19.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर केस दर्ज किया है। कोतवाली के नगर पंचायत से जुडे एक गांव में बीती बारह मार्च को शाम साढ़े सात बजे गांव के दो आरोपियो ने शौच को निकली युवती को जबरिया रोक कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जानलेवा धमकी भी दी। पहले तो पीड़िता ने लोक-लाज के डर से घटना के बाबत चुप्पी साध रखी थी किंतु आरोपियों की जारी धमकी को देखते हुए उसने घर में अपनी मां से रोते बिलखते आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता की मां कोतवाली पहुंची और घटना के बाबत पुलिस को तहरीर सौंपी। घटना को लेकर पुलिस जांच पडताल मे जुटी रही। गुरूवार की देर रात पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर खानापटटी गांव के सतीक पुत्र पप्पू तथा साबिर पुत्र अहमद अली के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।
Comments