प्रतापगढ़ में विधान परिषद सदस्य पद हेतु अब तक 02 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 March, 2022 22:36
- 465

प्रतापगढ
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में विधान परिषद के सदस्य पद हेतु अब तक 02 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
प्रतापगढ।स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद के निर्वाचन हेतु नामांकन स्थल विकास भवन के कक्ष सं0-02 में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल के समक्ष समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय बहादुर यादव सुत राम आसरे, निवासी ग्राम व पोस्ट सदहा, पट्टी द्वारा नामांकन किया गया। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु अब तक कुल 02 प्रत्याशियों क्रमशः समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय बहादुर यादव व जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह द्वारा नामांकन किया गया है। दिनांक 16 मार्च तक 13 व्यक्तियों/अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन प्रपत्र खरीदे गये है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकेश चन्द्र उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल सुरक्षा व्यवस्था की निरन्तर निगरानी करते रहे।
Comments