भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर धन कमाने के चक्कर में बने हैवान, हुई जच्चा-बच्चा की मौत

भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर धन कमाने के चक्कर में बने हैवान, हुई जच्चा-बच्चा की मौत

*प्रतापगढ़



28.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर धन कमाने के चक्कर मे बने हैवान, हुई जच्चा बच्चा की मौत 


 

प्रतापगढ के निजी नर्सिंग होम राजगंगा में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने में जच्चा और बच्चा की मौत हो गयी ।जिससे मचा हड़कंप, परिजनों ने किया  हंगामा। मौत होने से परिजनों में मचा कोहराम।  सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी श्री प्रकाश द्विवेदी , सी ओ सिटी अभय कुमार पांडेय दलबल के साथ। परिजनों को समझाती पुलिस।  सूत्रों की माने तो महिला चिकित्सक बड़ी बत्तमीजी और लापरवाही से करती है मरीजो से व्यवहार और मठाधीशों के बल पर होता है बड़ा कारनामा। इतना ही जानकारी के अनुसार बात करें तो सरकारी अस्पताल के अधिकतर मरीजो को गुमराह कर के इस नर्सिंग होम में होता है इलाज।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *