बहन, बेटियों की सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा --डाक्टर नीरज त्रिपाठी

प्रतापगढ
04.10.2020
रिपोर्ट-मो.हसनैन हाशमी
बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा--डाक्टर नीरज त्रिपाठी
प्रतापगढ़ में कल दिनांक 2 अक्टूबर को हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए डॉक्टर नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी जनों को बलपूर्वक गिरफ्तार किया गया और आज लगभग 22 जनों पर 4 धाराओं में मुकदमा कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज किया गया डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने कहा कि सरकार 4 नहीं 4000 धाराओं में मुकदमा लगा दे लेकिन बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा हम सरकार की लाठियों से डरने वाले नहीं हैं प्रदेश में अमन चैन खुशहाली माताओं बहनों की सुरक्षा के लिए पिछले 15 वर्षों से संघर्ष कर रहा हूं और संघर्ष करता रहूंगा सरकार की दमनकारी नीतियों का बराबर विरोध किया जाएगा मुकदमा लिखने से कांग्रेसियों का मनोबल न गिरा है न गिरेगा कांग्रेस ने संघर्ष का जो मुहिम छेड़ा है वह न्याय मिलने तक जारी रहेगा।
Comments