शराब ठेके के मैनेजर से दिन दहाड़े हुई लूट

प्रतापगढ
11.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शराब ठेके के मैनेजर से दिन दहाड़े हुई लूट
रविवार दिनांक 11.04.2021 को समय लगभग 13ः00 बजे थानाक्षेत्र कन्धई के भरतीपुर में लूट की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पीड़ित मेवालाल सरोज पुत्र स्व0 अम्बिका प्रसाद सरोज नि0 मंगरौरा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि वह ठेका मैनेजर के रूप में पैसा कलेक्शन का काम करता है, रविवार दोपहर वह पैसा लेकर रखहा से मंगरौरा के लिए निकला था तभी रास्ते में भरतीपुर के पास दो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा उनसे 1,50,000/- रू0 छीन लिया गया।
क्षेत्राधिकारी पट्टी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है, मामले की जांच/अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments