श्री कृष्ण और सुदामा की मैत्री से सीख ले भक्तगण --साध्वी दिव्या देवी जी

श्री कृष्ण और सुदामा की मैत्री से सीख ले भक्तगण --साध्वी दिव्या देवी जी

प्रतापगढ 



09.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



श्री कृष्ण और सुदामा की मैत्री से सीख लें भक्तगण- साध्वी दिव्या देवी जी




प्रतापगढ़ जनपद के हथिगंवा क्षेत्र के चम्पतपुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन श्री धाम वृन्दावन से पधारी राष्ट्रीय कथावाचिका साध्वी दिव्या देवी जी ने श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता सहित कई प्रसंगों का श्रोताओं को रसपान कराया। सुदामा चरित्र की मार्मिक कथा सुन श्रोता भावुक हो गए। ब्रज की फूलों की होली में जमकर रस बरसा। हवन-पूजन और भंडारे के साथ कथा का समापन हो गया। अंतिम दिन भी धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया था। इसमें श्री धाम वृन्दावन से पधारी राष्ट्रीय कथावाचिका साध्वी दिव्या देवी जी श्रोताओं को भागवत कथा का रसपान करा रही थी। अंतिम दिन नृग चरित्र, वासुदेव नारद संवाद, श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथा का बड़े ही रोचक अंदाज में वर्णन किया। सुदामा चरित्र को सुनाते हुए निश्छल मित्रता का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे बिना याचना के कृष्ण ने गरीब सुदामा की स्थिति को सुधारा। उन्होंने श्रोताओं को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही। सुदामा चरित्र के माध्यम से श्रोताओं को श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की मिसाल पेश की और समाज को समानता का संदेश दिया। इस कड़ी में उन्होंने बताया श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है। वहीं इस कथा को कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं। शुकदेव जी द्वारा राजा परीक्षित को सुनाई गई श्रीमद् भागवत भागवत कथा का सारांश बताया। उन्होंने कहा कि जीवन कई योनियों के बाद मिलता है। इसे कैसे जीना चाहिए इसके बारे में उपस्थित भक्तों को समझाया। कथावाचिका साध्वी दिव्या देवी जी ने अंत में कृष्ण के दिव्य लोक पहुंचने का वर्णन किया। इसमें ब्रज की होली का प्रदर्शन किया गया जिसमें भक्तों ने जमकर फूल उड़ाए। अंतिम दिन यजमानों ने हवन किया और हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।आपको बता दे कि हथिगहा क्षेत्र के चम्पतपुर निवासी श्री स्वर्गीय रमाकांत पाण्डेय एवं श्रीमती चन्द्रावती पाण्डेय जी के सुपुत्र कुलगौरव श्री बृजेश पाण्डेय एवं श्री सुनील पाण्डेय जी सपत्नीक श्री मद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन कर रहे हैं।इस मौके पर आचार्य पंडित चन्द्रभान पाण्डेय , शिवचरण त्रिपाठी (वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट) राघवेंद्रपति त्रिपाठी दाऊगुरू जी, नितेश पाण्डेय, आरती पाण्डेय, वीके मिश्र, अर्चना पाण्डेय ,रुची शुक्ला, करन पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह, सत्येन्द्र पाण्डेय, , आशीष मिश्रा आनंद , लवकुश पाण्डेय आदि हजारों श्रृद्धालुगण उपस्थित रहे तथा कलश यात्रा एवं भागवत महात्म्य कथा के उपरांत चित्रकूट धाम से पधारे प्रसिद्ध भजनगायक नीलकंठ बाबा, मेवालाल मोरपंख वाले सरकार ,आशीषदास  ने  अपनी पूरी टीम के साथ दर्शकों को भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध किया,

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *