तमंचे की नोंक पर व्यवसाई को धमकाया , दी तहरीर

प्रतापगढ
28.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तमंचे की नोंक पर व्यवसाई को धमकाया, दी तहरीर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के रायपुर भगदरा निवासी गनेश कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि शुक्रवार को वह अपने कारखाने पर मौजूद था। सुबह रायपुर निवासी एक आरोपी ने उसके कारखाने पहुंचकर खुदाई के लिए सामान मांगा। पीडित के यह बताने पर कि सामान उपलब्ध नही है। आरोप है कि पीडित को आरोपी ने तमंचा व चाकू दिखाते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगा। आरोपी ने घण्टो कारखाने के सामने तमंचे की नोंक पर हंगामा किया जिससे पीडित के साथ आस पास के लोग भी दहशत मे आ गये। रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ल का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments