पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवास कमेटी ने की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 May, 2021 20:24
- 478

प्रतापगढ
19.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी ने की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सा सेवायें शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी सिविल जज (सी0डि0) प्रदीप कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य व चाइल्ड स्पेशलिस्ट जिला चिकित्सालय डा0 अनिल गुप्ता ने आज बैठक की। बैठक में पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जनपद में विभिन्न स्रोतो से प्राप्त कोविड-19 सूचनाओं से सम्बन्धित जो शिकायतें प्राप्त हो रही है उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी ने निर्देशित किया कि एम्बुलेन्स की व्यवस्था मरीजों तक यथाशीघ्र पहुॅचे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं हास्पिटल में आने वाले मरीजों के लिये व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। होम आइसोलेशन मरीजों को आक्सीजन व दवा की आवश्यकता पड़ने पर यथाशीघ्र उन्हें उपलब्ध करायी जाये। कोविड टेस्टिंग का प्रबन्धन शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुनियोजित तरीके से सम्पादित कराया जाये। कमेटी ने निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्साधिकारी अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी ने निर्देशित किया कि इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर पर जन सामान्य से जो भी शिकायतें कोविड-19 से सम्बन्धित प्राप्त हो रही है उसे शीघ्रता से और गुणवत्ता युक्त निस्तारण कराया जाये और जो भी व्यक्ति होम आइसोलेशन में है उनकी प्रतिदिन मानीटरिंग की जाये और यदि किसी व्यक्ति को अधिक परेशानी आती है और जिला चिकित्सालय में एडमिट कराने की आवश्यकता हो तो उन्हें तत्काल एडमिट कराया जाये। कमेटी ने यह भी निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े इस पर विशेष निगरानी रखी जाये, निरन्तर उनसे सम्पर्क बनाये रखे, सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें।
Comments