जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक में केंद्र ब्यवस्थापकों को दिए आवश्यक निर्देश

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक में केंद्र ब्यवस्थापकों को दिए आवश्यक निर्देश

प्रतापगढ


11.03.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक में केंद्र व्यवस्थापकों को दिए आवश्यक निर्देश


प्रतापगढ़।शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में जनपद के समस्त 214 केंद्र व्यवस्थापकों के लिए आहूत बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद ने वर्ष 2022 की यू.पी.बोर्ड परीक्षा को शासन की मंशा के अनुसार शुचितापूर्ण,नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक 24 मार्च से होने वाली बोर्ड परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर से कर लें।उन्होंने अवगत कराया कि इस वर्ष बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार सभी प्रश्नपत्र डबल लॉक की आलमारी में रखे जाएंगे जिसके एक लॉक की चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास तथा दूसरे की चाबी बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी।प्रश्नपत्रों की आलमारी को प्रतिदिन सील करना अनिवार्य होगा।प्रश्नपत्र की आलमारी प्रश्नपत्र रखे जाने के दिन से संपूर्ण परीक्षा समाप्ति तक हमेशा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी।जिन केंद्र व्यवस्थापकों ने अभी तक डबल लॉक आलमारी की व्यवस्था नहीं की है वे कल तक प्रत्येक दशा में उसकी व्यवस्था कर लें।आंतरिक सचल दल,कक्ष निरीक्षकों आदि तथा सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर के आई पी एड्रेस, यूजर आईडी,पासवर्ड की बिलकुल सही सूचना बैठक समाप्त होने के बाद राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में स्थापित जनपदीय कंट्रोल रूम में जमा कर दें।जिन परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे,वाइस रिकॉर्डर क्रियाशील नहीं हैं,उन्हें शनिवार तक ठीक कराना सुनिश्चित करें;क्योंकि सोमवार को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा की जायेगी।जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से शिक्षा निदेशालय और बोर्ड द्वारा लखनऊ व प्रयागराज से लगाई जाएगी।परीक्षा अवधि में केंद्र पर किसी को अपने पास मोबाइल रखने की छूट नहीं है।बोर्ड परीक्षा संबंधी निर्देशों को पढ़कर उत्तरपुस्तिकाओं का भी रखरखाव सुनिश्चित किया जाय।दो वर्ष में अनेक चुनौतियों के बाद पुनः हम सब अब ऑनलाइन से ऑफलाइन मोड की परीक्षा में लौट रहे हैं।इसे हम सबको एक अवसर के रूप में सदुपयोग करना होगा।सीमित संसाधनों में भी हम सब अच्छा कार्य कर सकते हैं।इसलिए बोर्ड परीक्षा में जनपद की अच्छी छवि हेतु सारा उत्तरदायित्व पूरे विश्वास के साथ केंद्र व्यवस्थापकों के कंधे पर दिया जा रहा है।उन्होंने तुलसी सदन में जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक आयोजित करने की प्रस्तावित तिथि 16 मार्च बताई।बैठक के अनुमोदन के तत्काल उपरांत सूचना निर्गत कर दी जाएगी।बैठक का संचालन संतोष मिश्र ने किया।इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक इनारू प्रसाद, प्रधानाचार्य जटाशंकर यादव,राजकुमार सिंह,गरिमा श्रीवास्तव, डॉ.राघवेंद्र पाण्डेय,प्रमोद तिवारी, डॉ.अनुपम ओझा,राजेंद्र नाथ मिश्र, डॉ.रामकुमार पांडेय,सुनील शुक्ल, डॉ.पीडी शुक्ल,राधेश्याम दूबे,हरिशंकर,राकेश शुक्ल,अवधेश विश्वकर्मा, डॉ.अमिताभ,सुधाकर पांडेय,बद्री नाथ यादव आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *