थाना प्रभारी लालगंज ने मुख्यमंत्री के नया पुरवा आगमन पर डायवर्जन व पार्किंग स्थल हेतु दी जानकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 December, 2021 12:23
- 496

प्रतापगढ
26.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
थाना प्रभारी लालगंज ने मुख्यमंत्री के नया पुरवा आगमन पर डायवर्जन व पार्किंग स्थल हेतु दी जानकारी
प्रतापगढ़ जनपद के थाना प्रभारी लालगंज ने दिनांक 27 दिसम्बर को मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नया पुरवा थाना लालगंज आगमन कार्यक्रम के डायवर्जन व पार्किग स्थल के सम्बन्ध में बताया है कि रायबरेली से प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहन रायपुर तियाई से रामपुर बावली कालाकांकर रोड संग्रामगढ़ होते हुये प्रतापगढ़ आयेगें। रायबरेली से सांगीपुर जाने वाले वाहन वाया बछवल जायेगें। प्रतापगढ़ से रायबरेली की ओर जाने वाले वाहन वर्मा नगर चौराहा से कालाकांकर रोड संग्रामगढ़ होते हुये रायबरेली जायेगें। प्रतापगढ़ से अमेठी/रायबरेली की ओर से जाने वाले वाहन इन्दिरा चौराहा लालगंज से वाया अमांवा व थाना उदयपुर से जायेगें।
कार्यक्रम में अने वाले वाहनों के पार्किंग स्थल के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया है कि वी0आई0पी0 वाहनों की पार्किंग चौहान ढाबा के बगल मैदान में नया पुरवा में होगी। रायबरेली, उदयपुर, रानीगंज कैथोला की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग ग्राम निधई का पुरवा मोड़ शिव बहादुर सिंह के घर के पीछे बनाया गया है। प्रतापगढ़, लालगंज, सांगीपुर, रामपुर बावली, जलेशरगंज की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग बंजारा रेस्टोरेन्ट के बगल/पीछे बनाया गया है।
Comments