शराब के नशे में धुत्त प्रबंधक ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, छात्रा हुई बेहोश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 January, 2022 22:36
- 588

प्रतापगढ
05.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शराब के नशे में धुत्त प्रबंधक ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, छात्रा हुई बेहोश
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली अन्तर्गत रमेश नगर लीलापुर स्थिति ब्राम्ही बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा को शराब के नशे में धुत्त प्रबंधक बृजेन्द्र सिंह उर्फ बबलू ने 12वीं की छात्रा को बेरहमी से पीटा है। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रबंधक बृजेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने समय से विद्यालय न पहुंचने वाली छात्राओं की पिटाई की वहीं 12वीं की छात्रा खुशी विश्वकर्मा(18) का समय से विद्यालय पहुंचने का कारण पूंछा तो छात्रा ख़ुशी ने बताया कि हमारी अंग्रेजी वीक होने के कारण मैं अंग्रेजी की कोचिंग पढ़ती हूँ जिसके कारण विद्यालय पहुंचने में देरी होती है इतना सुनते शराब प्रेमी प्रबंधक जी का पारा हाई हो जाता है और छात्रा खुशी को क्लास से ग्राउंड में निकालकर पिटाई शुरू हो जाती है और छात्रा को ग्राउंड में दौडा दौड़ा कर बेरहमी से पीटने लगते है। मार पडते पड़ते छात्रा विद्यालय परिसर में ही बेहोस होकर गिर जाती है छात्रा की बेहोसी हालत देखने के बाद प्रबंधक जी का डंडा रुक जाता है। वही छात्रा जब होश में आई तो प्रबंधक जी धमकाते हुए कहने लगे कि यदि हमारे विद्यालय में पढ़ना है तो ट्यूशन नही पढ़ोगी अगर घटना के विषय मे किसी से बताई तो जान से मार दूंगा। परिजनों का आरोप है कि शराबी किस्म का प्रबंधक आये दिन छात्राओं को प्रताड़ित करता रहता है। परिजनों ने यह जानकारी थाना लालगंज व महिला थाने में लिखित रूप से दी।
Comments