कंधई थाना क्षेत्र में चोरों ने मचाया धमाल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 January, 2022 16:51
- 566

प्रतापगढ
15.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कंधई थाना क्षेत्र में चोरों ने मचाया धमाल
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। ताजी घटना उक्त थाना क्षेत्र में बीती रात किशुनगंज बाजार के पास खुसा के पुरवा, किशुनगंज, कंधई रोड पर थाना अंतू ग्राम चौरा के निवासी फूलचंद सोनी की दुकान के पीछे के दरवाजे में लगे ताले को चोरों ने काटकर आलमारी सहित सोने चांदी के जेवरात एवं 3000 रुपये नगदी सहित लगभग 40,000 रुपये का माल चोरों ने पार कर दिया। 3 दिन पहले नजदीकी बाजार किशुनगंज में अरविंद सोनी के यहां भी चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर हजारों का माल उड़ाया था। इसके पहले बब्बी खाद बीज भंडार कन्घई व श्याम हार्डवेयर अन्य कई दुकानों में सेंध काटकर चोरों ने पुलिस को दिया था कड़ी चुनौती। कंधई पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पायी है।जिससे किशुनगंज, कंधई बाजार के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Comments