अपर जिलाधिकारी ने नवसृजित ढकवा नगर पंचायत में साफ सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 December, 2021 22:39
- 647

प्रतापगढ
13.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपर जिलाधिकारी ने नवसृजित ढकवा नगर पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल ने नवसृजित ढकवा नगर पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान निर्देशित किया कि प्रमुख बाजार, स्कूल, अस्पताल इत्यादि के इर्द-गिर्द स्थित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि इन स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल, ब्लीचिंग पाउडर, मैलाथियान डस्ट, चूना इत्यादि की छिड़काव किया जाये। वर्तमान में कोविड-19 तथा अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम, नियंत्रण उपचार तथा सम्भावित संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रण किये जाने हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता पर यथावश्यक सुरक्षात्मक उपाय भली-भांति सुनिश्चित किया जाये। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था शत् प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मुदित सिंह भी उपस्थित रहे।
Comments