स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों की स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन धारण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 January, 2022 20:56
- 486

प्रतापगढ
30.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो की स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन धारण
प्रतापगढ़ में 30 जनवरी2022 को भारत सरकार के दिशा निर्देशो के अनुपालन में आज पूर्वान्ह 11 बजे जिलाधिकारी नितिन बंसल द्वारा कैंप कार्यालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदो की स्मृति में 02 मिनट मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
कैंप कार्यालय के सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0 ) सुनील कुमार शुक्ला अन्य अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
शहीदो की स्मृति में विकास भवन में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तथा जनपद के सभी कार्यालयो में भी 02 मिनट का मौन रखा गया तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गये।
Comments