भगवान श्री राम की कृपा से जीवन हो जाया करता है धन्य---प्रकाश चंद्र जी महाराज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 December, 2021 08:48
- 382

प्रतापगढ
08.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भगवान् श्रीराम की कृपा से जीवन हो जाया करता है धन्य- प्रकाशचंद्र जी माहराज
प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत लालगंज के राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज के खेल मैदान पर हो रही संगीतमयी श्रीराम कथा मे बुधवार को श्रीराम जन्मोत्सव पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे दिखे। भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला... की संगीतमयी अमृतकथा मे श्रद्धालु महिलाओं मे भगवान् श्रीराम के जन्मोत्सव पर मंगलगान की भी सुमधुर प्रस्तुती दी। वहीं कथाव्यास अयोध्या से पधारे प्रकाशचंद्र जी महराज ने कहा कि भगवान श्रीराम का जन्म धरती के कण-कण को मंगल का सुमंगल दे गया है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा से अभिसिंचित जीवन ही धराधाम पर पवित्र है। उन्होनें कहा कि भगवान राम ने अपनी तप और साधना तथा अहंकार से धरती को मुक्त रखने के लिए मर्यादा का संवरण प्रदान किया है। कथा व्यास प्रकाशचंद्र जी ने कहा कि श्रीराम के नाम का स्मरण मात्र ही कलियुग का सबसे बड़ा सुमंगलदायी प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जीवन का ध्येय सदैव सत्य के वरण का श्रृंगार किया करता है। संयोजक संकल्पदास जी महराज के प्रबंधन मे श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी की आरती वंदना की। संचालन शक्ती नारायण जी ने किया। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्राचार्य डा. शैलेन्द्र मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, शिवकृपाल शुक्ल, डा. फणीन्द्र नारायण मिश्र, डा. गंगाधर मिश्र, हरिमोहन जायसवाल, नरेन्द्र तिवारी, राजेश सिंह, भानू सिंह, अनिल महेश, सविता उपाध्याय आदि ने कथाव्यास का रोली चंदन से श्रीअभिषेक किया। श्रीराम जन्मोत्सव पर अयोध्या धाम से पधारे संतो की मण्डली के संगीतमयी भजनों पर भी कथास्थली राममय हो उठी दिखी।
Comments