कंधई पुलिस के नाक के नीचे चोरों ने मचा रखा है धमाल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 January, 2022 21:09
- 523

प्रतापगढ
08.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कंधई पुलिस के नाक के नीचे चोरों ने मचा रखा है धमाल,
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई पुलिस के नाक के नीचे ही चोरों ने धमाल मचा रखा है। बेखौफ होकर जब चाहे जिसको चाहे बना रहे हैं निशाना। इतना सब कुछ होने के बाद भी नहीं जाग रही कंधई पुलिस। आपको बता दें कि इस समय ठंड में बरसात का लुत्फ उठाते हुए चोरों ने जमकर धमाल मचा रखा है। क्या व्यापारी,क्या आम नागरिक सभी चोर के निशाने पर। जब चाहे, जिसको चाहे,जैसे चाहे लूट ले रहे हैं।बीती रात कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंधई हनुमानगंज बाजार में व्यापारी श्याम जी उमरवैश्य की हार्डवेयर की दुकान है।दुकान की बिल्डिंग के बगल में गलियारा है।जहां से अंदर गांव में जाने के लिए रास्ता बना है।इसी गलियारे में बिल्डिंग की दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर दाखिल हुए और नगदी समेत कुछ सामान उठा ले गए।सुबह जब दुकान व्यापारी ने दुकान खोला तो व्यापारी यह देखकर सन्न रह गया कि उसके दुकान में सेंध लगी है। चोरी की सूचना मिलते ही आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने घटना की सूचना तहरीर के रूप में कंधई पुलिस को दी है। कंधई पुलिस जांच में जुटी।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि कभी कंधई थाने से 10 मीटर की दूरी पर,तो कभी 200 मीटर की दूरी पर,तो कभी 50 मीटर की दूरी पर बड़े ही आराम से व्यापारियों को चोर निशाना बना रहे हैं।जब कंधई थाने के पास ही चोर इतनी आराम से धमाल मचा रखे हैं तो और बाजारों और इलाकों में क्या होगा। फिलहाल कंधई पुलिस की नाकामी यह दर्शाती है कि चोर तो अपना काम कर रहे हैं लेकिन खाकी का दूर-दूर तक कहीं अता पता नहीं।धन्य हो खाकी,ऐसे ही हांफते रहो, चोर तो धमाल मचा ही रखे हैं।
Comments