धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 May, 2022 22:33
- 719

प्रतापगढ
25.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धारदार हथियार से काट कर युवक की हत्या,
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद में जहाँ बीती रात धारदार हथियार से काटकर युवक को बदमाशों ने दी दर्दनाक मौत, हत्या के दौरान मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण तो बदमाश फरार हो गए, लेकिन अस्पताल ले जाते समय थम गई थी युवक की सांसें। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।पूरा मामला- पूरा मामला यूपी के जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ पुल के पास का है, जहाँ बीती रात धारदार हथियार से काटकर युवक को बदमाशों ने दर्दनाक मौत दे दी। घटना के कारणों का अभी पता नही चल सका है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है, आपको बता दे कि घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर पर एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिली है। आपको बता दे कि बीते सप्ताह में भी रानीगंज थाना क्षेत्र के जयरामपुर में बम ब्लास्ट से हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले का कोई भी खुलासा नही कर पाई है।मदद के लिए लगाई थी गुहार- आपको बता दे कि हत्या के दौरान युवक मदद के लिए चिल्ला रहा था, जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, ग्रामीणों के पहुँचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया था, मृतक युवक का नाम सलमान, पुत्र मोहम्मद अज़ीज़ निवासी गड़ौरी खुर्द पट्टी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Comments