आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी पत्रकारों के प्रेरणा के स्रोत --डॉ विजय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 May, 2022 21:36
- 557

प्रतापगढ
17.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी पत्रकारों के प्रेरणा के स्रोत- डॉ विजय
प्रतापगढ़। देवर्षि नारद जी आदि पत्रकार थे, क्योंकि वह दुनिया के पालनहार भगवान विष्णु के लिए ब्रह्मांड के तीनो लोको से समाचार संकलन कर खबर पहुंचाते थे। इसीलिए उन्हें आदि पत्रकार कहा जाता है। वह पत्रकारिता जगत के लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। हम सब पत्रकारों को उन्हें के अनुरूप रुचिता पूर्ण इमानदारी से पत्रकारिता करनी चाहिए। तभी समाज व राष्ट्र का कल्याण होगा। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा के तत्वाधान में नरई संग्रामगढ़ में आयोजित जयंती समारोह में आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी के चित्र पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धूरिया के साथ दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पत्रकार महासंघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ विजय यादव अपने संबोधन में उक्त उद्गार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि भारतवर्ष ऋषि-मुनियों संत महात्माओं का देश है। हम पत्रकारों को उनके द्वारा स्थापित मापदंडों के अनुसार ही कार्य करना चाहिए। क्योंकि हमारी भारतीय संस्कृति दुनिया की सभी धर्म संप्रदाय व संस्कृति से सर्वोच्च है। हमें किसी दूसरे के अनुसरण करने की आवश्यकता नहीं, बल्कि दुनिया हमारी संस्कृति का अनुसरण करें, हमें ऐसी पत्रकारिता करनी चाहिए। प्रयागराज मंडल के पत्रकार महासंघ अध्यक्ष अजय पांडे ने अपने संबोधन में पत्रकार पत्रकारिता व देवर्षि नारद जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों से सीख लेना चाहिए। तभी हम निष्पक्ष व इमानदार पत्रकारिता करेंगे। कुंडा तहसील इकाई में कुछ पत्रकारों द्वारा संगठन विरोधी कार्य किए जाने पर उन्हें आगाह करते हुए भविष्य में सचेत रहने की कड़ी चेतावनी दी है। अन्यथा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने में विलंब नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि 30 मई को पत्रकारिता दिवस पर महासंघ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को संगठन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। समारोह को राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धूरिया ने भी संबोधित किया। तहसील इकाई के उपाध्यक्ष व समारोह संयोजक सौरभ वैश्य ने संचालन करते हुए स्वागत तथा अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रामप्रताप पांडे, काशी राणा, पन्नालाल गुप्ता, सौरभ वैश्य, पन्ना लाल पाल, रत्नेश शुक्ला, दिलीप कुमार साहू, कुलदीप कुमार विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, सूरज पांडेय समेत बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।
Comments