2 पेटी अवैध देशी, अंग्रेजी शराब व अवैध पिस्टल कारतूस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
08.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
2 पेटी अवैध देसी,अंग्रेजी शराब व अवैध पिस्टल,कारतूस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 विनीत कुमार उपाध्याय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के जिल्ला नहर पुलिया के पास से एक व्यक्ति बांकेलाल पुत्र लालजी सोनकर नि0 बसवाही जिल्ला थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को 1 पेटी अंग्रेजी व 1 पेटी देसी अवैध शराब तथा 1 अदद पिस्टल व 4 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मै नौकर हूं, मै शालवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कुंवर मोहित सिंह के कहने पर उनके साथ में जाता हूं और हम देसी, विदेशी व कच्ची शराब अपमिश्रित कर बोतलों में भरकर पैक कराकर आसपास के गांव में बेंच देते हैं।
मेरे पास से बरामद पिस्टल शालवेन्द्र सिंह की है। उक्त अवैध शराब की बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 128/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 272 भादवि व 60/60क/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग बनाम शालवेन्द्र प्रताप सिंह व बांके लाल पंजीकृत किया गया तथा अवैध पिस्टल के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 129/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बांके लाल उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. बांकेलाल पुत्र लालजी सोनकर नि0 बसवाही जिल्ला थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़प्रकाश में आये अभियुक्त का विवरण-01.शालवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कुंवर मोहित सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह नि0 बसवाही, जिल्ला थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़बरामदगी-01.01 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 01 पेटी अवैध देसी शराब।01.01 पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस .32 बोर।पुलिस टीम- उ0नि0 विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
Comments