वैशाखी पर टंगा ट्रांसफार्मर हादसे को दे रहा है दावत

वैशाखी पर टंगा ट्रांसफार्मर हादसे को दे रहा है दावत

प्रतापगढ 




07.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




बैसाखी पर टंगा ट्रांसफॉर्मर  हादसे को दे रहा है दावत, 




प्रतापगढ़।प्रतापगढ कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा गोड़े में नज़र आ रही बिजली विभाग की लापरवाही जो राहगीरों व मवेशियों को आते जाते दे रही मौत को दावत।गोड़े में कई वर्षों से ट्रांसफार्मर हादसे को दावत दे रहा है क्षेत्रवासियों का कहना है कि बिजली विभाग के आला अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत करने पर भी इसका निवारण नहीं किया गया यह ट्रांसफार्मर बड़े हादसे का संकेत दे रहा है। लोगों की माने तो वही बरसात के दिनों में ट्रांसफॉर्मर के पास गड्ढे होने के कारण बरसात का पानी एकत्रित हो जाता है जिससे कई बार करंट उतर आता है कई बार मवेशियों के साथ गांव वालों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा है बैसाखीओं पर इस तरह से लटकता ट्रांसफॉर्मर क्षेत्रवासी, राहगीरों के जान का खतरा यहां से गुजरने पर हमेशा बना रहता है  बिजली विभाग की इस लापरवाही से क्षेत्र में और आस पास के लोगो में करंट की दहशत व्याप्त है। क्षेत्र वासियो ने इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के जेई से की लेकिन मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया।क्या बिजली विभाग के कर्मचारियों के पास इतना भी समय नहीं है कि उस ट्रांसफार्मर को बिजली का नया पोल गाड़ कर उसे ठीक कर सके बिजली विभाग के इस लापरवाही से कभी भी मवेशियों,राहगीरों व क्षेत्र वासियो के साथ बड़ा हादसा हो सकता है बिजली विभाग क्या कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा हैं इसको लेकर क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *