भाजपा झूठ का पुलिंदा है जनता उसे वोट की चोट से करेगी बेदखल- सुशीला सरोज।

PPN NEWS
भाजपा झूठ का पुलिंदा है जनता उसे वोट की चोट से करेगी बेदखल- सुशीला सरोज।
कन्याओं के लिए डिग्री कालेज बनवाना मेरी पहली प्राथमिकता
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट - नवीन वर्मा
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ, दहियर, उदवत खेड़ा, दाउदनगर, खुझौली, करोरा, समेसी सेक्टर समेत दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभाकर डोर टू डोर वोट मांगे और कहा भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है जनधन खातों में पंद्रह पन्द्रह लाख देने को कहा नहीं दिया। किसानों की आय दोगुनी कर रहे थे गाय दोगुनी कर दी।
भाजपा के कोरे वादों से जनता ऊब गई है अब वह भाजपा से निजात पाने के लिए मतदान की तारीखों का इंतजार कर रही है ताकि वह उसे वोट की चोट से सत्ता से बेदखल कर सके।
उन्होंने मऊ गांव में अरुणेश प्रताप सिंह दल्लू द्वारा आयोजित बैठक में कहा कि भाजपा ने देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी। मंहगाई ने कमर तोड़ दी चाहे पेट्रोल हो, डीजल हो या सरसों का तेल सभी के दाम आसमान छू रहे हैं यहां तक कि चार सौ रूपए कीमत में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब एक हजार के करीब मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सबके नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में साफ कहा है कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है ।
यूपी में सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री, सिंचाई के लिए किसानों को बिजली मुफ्त देने के साथ ही हर वर्ग के गरीब जरूरतमंद को हर महीने पन्द्रह सौ रूपये समाजवादी पेंशन तथा इंटर पास लड़कियों को 36000 रुपये के साथ ही बीपीएल परिवार दो सिलेंडर फ्री, शिक्षा मित्रों को नियमित करने समेत बहुत सी घोषणा की।
सुशीला सरोज ने कई गांवों का भ्रमण कर वोट मांगे तथा क्षेत्रीय जनता से वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मोहनलालगंज में ओवरब्रिज, कन्याओं के लिए डिग्री कालेज और नगराम-गंगागंज मार्ग का दुरुस्तीकरण, किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा के साथ तमाम तरह जनसुविधाओं की व्यवस्था मेरी प्राथमिकता में शामिल हैं । इसके लिए आप सभी समाजवादी पार्टी के पक्ष में साइकिल का बटन दबाकर वोट देने के लिये कहा इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता वीरबहादुर सिंह, सुरेन्द्र जायसवाल, अमरपाल सिंह, श्रवण कुमार यादव एडवोकेट, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पाण्डेय उर्फ सत्यम पाण्डेय, नवनीत सिंह, विपिन यादव, मनोज यादव, मोहम्मद रहीश, जिला सचिव सरोज यादव, चांदनी चौरसिया, अमरेंद्र सिंह एडवोकेट, बार एसोसिएशन महामंत्री रामलखन यादव, अखिलेश मिश्रा उर्फ बराती मिश्रा, राजकिशोर रावत, अभिषेक दीक्षित, उमेश यादव, गुड्डू यादव समेत बूथ व सेक्टर अध्यक्ष व समाजवादी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments