चोरी की 02 मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 January, 2022 20:37
- 559

प्रतापगढ़
20.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की 02 मोटर साइकिल व अवैध तमन्चा-कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में* आगामी विधानसभा चुनाव, 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 19.01.2022 को थाना सांगीपुर से उ0नि0 प्रभान्शु कुमार राय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के देउम चौराहे के पास से 02 व्यक्तियों 01. दिलीप वर्मा पुत्र रामफेर वर्मा 02. सतीश वर्मा पुत्र रामफेर वर्मा नि0गण गोबिन्दापुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की 01 हीरो स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल, 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्तों के घर से एक अन्य चोरी की बजाज पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल के बारे में बताया गया कि इसे हम लोगों ने लगभग एक साल पहले प्रतापगढ़ शहर से चोरी किये थे तथा दूसरी पल्सर मोटर साइकिल के बारे में बताये कि इसे हम लोगों ने इसी महीने में डभियार (थानाक्षेत्र सांगीपुर) से चोरी किये थे (इस सम्बन्ध में थाना सांगीपुर पर मु0अ0सं0 05/22 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है)। पकड़े जाने के डर से हम लोग दोनो गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदलकर चलाते हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. दिलीप वर्मा पुत्र रामफेर वर्मा नि0 गोबिन्दापुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ।02. सतीश वर्मा पुत्र रामफेर वर्मा नि0 गोबिन्दापुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ।बरामदगी-01. चोरी की 01 हीरो स्प्लेण्डर प्रो (जिस पर गलत नम्बर अंकित)।02. चोरी की 01 पल्सर मोटर साइकिल(जिस पर गलत नम्बर अंकित)।03.01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।पंजीकृत अभियोग-01. मु0अ0सं0 27/22 धारा 411, 419, 420, 467, 471, 414 भादवि बनाम उपरोक्त दोनो अभियुक्त।02. मु0अ0सं0 28/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम दिलीप वर्मा उपरोक्त अभियुक्त।पुलिस टीम- उ0नि0 प्रभान्शु कुमार मय हमराह थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
Comments