अंसार फाउंडेशन प्रतापगढ़ का 10वां सम्मेलन हुआ संपन्न

अंसार फाउंडेशन प्रतापगढ़ का 10वां सम्मेलन हुआ संपन्न

प्रतापगढ 



12.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




अंसार फाउंडेशन प्रतापगढ़ का 10वां सम्मेलन हुआ संपन्न

 


प्रतापगढ़ जनपद में अंसार फाउंडेशन के बैनर तले गोड़ें ग्रामसभा में एक दिवसीय कार्यक्रम का  आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर इसरार अहमद अंसारी रहे ।डॉक्टर अंसारी ने कहा कि हमे अपने समाज के बुनियादी शिक्षा पर जोर देना होगा और बच्चे वा बच्चियों को बिना किसी भेदभाव के तकनीकी शिक्षा प्रोफेसनल शिक्षा के अवसर प्रदान करना जिनसे उनका बेहतर भविष्य बन सके ।अंसारी फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने बताया कि इस फाउंडेशन का मुख्य काम गरीब बच्चो को शिक्षा, बीमारों का इलाज कराना,बेगुनाह लोगो की मुकदमे में पैरवी करना,समाज में गरीब लड़कियों की शादी में मदद करना,उनकी जरूरत की चीज़ों को मुहैया करवाना आदि कार्य निरंतर दस वर्षों से किया जा रहा है ।जिसमे विभिन्न हल्के से उनके पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।इस मौके पर शाहिद अंसारी युवा अध्यक्ष , मौलाना फरहान नदवी प्रबंधक,जुबैर अंसारी सचिव,जमीर अहमद,खालिद अंसारी,जाकिर अंसारी,सलमान अंसारी, मोहम्मद वहीद, मोहम्मद सैफ,राशिद अंसारी,नियाज़ अंसारी,आदि पदाधिकारी एवं सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *