मारपीट की घटना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 January, 2022 19:10
- 476

प्रतापगढ
23.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट की घटना में आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने छप्पर रखने के विवाद मे हुई मारपीट की घटना मे दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर पर केस दर्ज किया है। कोतवाली के मुल्तानीपुर निवासी केश तिवारी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बाइस जनवरी को गांव के राजाराम पाण्डेय, वकील की पत्नी सीमा तथा मुमई के पुत्र राजू ने उसे लाठी डंडे से मारापीटा। आरोपियो ने गाली देते हुए जानलेवा धमकी दी। इधर दूसरे पक्ष के रमेश पाण्डेय की पत्नी सीमा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि छप्पर के विवाद मे कमलाकांत की पत्नी केश तथा मदन के पुत्र शिवांश व संगीता व मदन की पत्नी सीमा ने एकराय होकर उसे लाठी डंडे से मारापीटा। आरोपियो ने गाली देते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मदन समेत चार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
Comments