क्रिसमस दिवस पर बच्चों ने मोह लिया दर्शकों का मन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 December, 2021 21:23
- 528

प्रतापगढ
25.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
क्रिसमस दिवस पर बच्चों ने मोह लिया दर्शकों का मन
प्रतापगढ़ जनपद के सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल पट्टी में ईसा मसीह का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस पावन दिवस पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों ने गीत,नाटक, ड्रामा एवं नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । इस मौके पर उपस्थित अभिभावक गण एवं नगर के संभ्रांत लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर शैलेंद्र सिंह योगी ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया साथ मे ,श्री राकेश मिश्रा, सक्षम योगी, प्रबंधक श्री संतोष द्विवेदी तथा प्रधानाचार्य श्री कुमार उपेंद्र उपस्थित रहे। बच्चों को ईसा मसीह के जन्म दिवस मनाए जाने के बारे में बताया गया। विश्व के पहले किसान देवता मंदिर के संस्थापक एवं किसान पीठाधीश्वर शैलेंद्र योगी (योगीराज सरकार) ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरुक और प्रेरित किया। भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम योगी ने भी अपनी प्रेरणादायक कविता से बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनको पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन आरती खंडेलवाल एवं देवांशी पांडे के द्वारा किया गया कार्यक्रम का उद्ब़ोधन कक्षा 10 के विद्यार्थी सनी पांडे एवं अंशिका मौर्य द्वारा किया गया। इस मौके पर समस्त शिक्षक गण, विद्यालय प्रबंधन, अभिभावक शैलेंद्र पांडे रूपाली खंडेलवाल, दीप्ति त्रिपाठी, कांत द्विवेदी अंबरीश मौर्या आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments