बकरी चराने गई मासूम के साथ गांव के ही युवक ने किया दरिंदगी

प्रतापगढ
04.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बकरी चराने गयी मासूम के साथ गांव के ही युवक ने किया दरिंदगी
प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाने की पुलिस के इकबाल पर उठ रहा सवाल, बकरी चराने गयी नाबालिक किशोरी के साथ दुराचार की घटना से लोगों मे आक्रोश,वांछित आरोपियो को छोड़ने वाली संग्रामगढ़ पुलिस पर एक बार फिर से उठा सवाल आखिर गलत कार्य मे संलिप्त लोग कैसे पुलिस से डरेगे जब खाकी खुद ही इनकी मददगार बनी बैठी है।प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के वसोय गाँव में मासूम के साथ हुई दुराचार की घटना से पुलिस की खुल रही पोल। गाँव के ही युवक बकरी चराने गयी मासूम के साथ किया दरिंदगी।
Comments