आग लगने से छप्पर में सो रहे अधेड़ की जलकर दर्दनाक मौत

आग लगने से छप्पर में सो रहे अधेड़ की जलकर दर्दनाक मौत

प्रतापगढ 



08.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


 

 आग लगने से छप्पर में सो रहे अधेड़ की जलकर दर्दनाक मौत



 

प्रतापगढ जनपद के कोतवाली पट्टी क्षेत्र मे संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में आग लगने से अंदर सो रहे अधेड़ की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों ने शव निकाला बाहर। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा । पट्टी कोतवाली क्षेत्र डडवा महोखरी गांव के बास देव उम्र लगभग 55 वर्ष अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई राजदेव उससे छोटा बासदेव ब्रह्मदेव व सबसे छोटा भाई बलदेव के साथ रहता था। शुक्रवार की रात 9:00 बजे खाना पीना छोटे भाई के घर खाकर वह घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक छप्पर में सोने चला गया वही बगल में वह अलाव जलाया हुआ था परिजनों की माने तो अलाव की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई और छप्पर उसके ऊपर गिर गया जिससे छप्पर के नीचे दबकर जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई वासुदेव की शादी नहीं हुई थी वह छोटे भाई के परिवार के साथ रहकर खाना-पीना खाता था घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान राम बचन यादव मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह को दी सूचना मिलते ही कोतवाल नंदलाल सिंह मै हमरा सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं फैली हुई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *