महुआ के पेड़ की डाल गिरने से युवती की दर्दनाक मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 June, 2022 20:46
- 637

प्रतापगढ
16.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
महुआ के पेड़ की डाल गिरने से युवती की दर्दनाक मौत,
प्रतापगढ़। पेड़ की डाल गिरने से घर के बाहर सो रही युवती की दर्दनाक मौत हो गयी। पडोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। दिल्ली में रहने वाले माता-पिता के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोडरा मादूपुर गांव निवासी रमेशचंद्र की उन्नीस वर्षीय पुत्री शिखा उर्फ मुस्कान बुधवार की रात घर के बाहर सो रही थी। रात तीन बजे के करीब अचानक एक भारी भरकम महुआ के पेड़ की डाल नीचे सो रही युवती के ऊपर गिर गयी। हादसे मे युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के समय युवती के माता-पिता दिल्ली गये थे और वह घर पर अकेली थी। सुबह पडोसियों को घटना की जानकारी हुई तो इसकी सूचना परिजनों के साथ पुलिसकर्मियों को दी। घटना की जानकारी पर पुलिस भागकर मौके पर पहुंची और डाल के नीचे दबी युवती के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजने के लिए कब्जे मे ले लिया है। घटना की जानकारी पर दिल्ली से माता-पिता गांव के लिए रवाना हो गये हैं। लालगंज कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर युवती के शव को कब्जे मे लिया गया है। मृतका के मां-बाप दिल्ली से वापस आ रहे हैं। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
Comments