तमंचे की नोक पर दलित महिला के घर ताण्डव, सीओ से न्याय की गुहार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 March, 2021 17:40
- 549

प्रतापगढ
19.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तमन्चे की नोंक पर दलित महिला के घर ताण्डव, सीओ से न्याय की गुहार
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में दलित महिला के घर आधी रात पहुंचकर आरोपियों ने तमंचे की नोंक पर घण्टों बवेला किया। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी गालीगलौज करते जानलेवा धमकी देते चले गये। पीड़िता ने रात में पुलिस को सूचना दी तो हंड्रेड नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। शुक्रवार को पीड़िता ने सीओ से मिलकर रोते बिलखते आपबीती सुनाई। कोतवाली के पुरवारा निवासी राजू सरोज की पत्नी गीता देवी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती अठारह मार्च को पड़ोसी कल्यानपुर गांव के एक दबंग ने चार अज्ञात साथियों के साथ आधी रात उसके घर दस्तक दी। आरोपियों ने पीड़िता को गाली देते हुए घर खाली करने की धमकी दी। पीडिता ने विरोध किया तो अज्ञात आरोपियों ने उसके बक्से का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात छीन लिये। आरोप है कि पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपियों ने तमंचा सटाकर उसे मारापीटा। पीड़िता ने सीओ को बताया कि उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। रात में हंडेªड नंबर पुलिस तथा दूसरे दिन इलाकाई पुलिस पहुंची। पुलिस ने पीडिता को घटना की लिखित सूचना देने को कहा। आरोप है कि लिखित सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस घटना को लेकर हाथ पर हाथ धरे बैठी है, सीओ जगमोहन ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर कोतवाली पुलिस को घटना की जांच के कड़े निर्देश दिये हैं।
Comments