किशोरी की हत्या से हड़कंप, हत्यारोपी को ग्रामीणों ने दबोचा

प्रतापगढ
28.05.2021
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
किशोरी की हत्या से हडकंप, हत्यारोपी को ग्रामीणों ने दबोचा
प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र मे किशोरी की जघन्य हत्या के सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। किशोरी हत्याकांड को लेकर उदयपुर पुलिस माथापच्ची मे जुटी बताई जाती है। पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजवाया है। वहीं ग्रामीणों द्वारा दौडाकर पकडे गये हत्यारोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के ऊछापुर निवासी रतीपाल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती सत्ताईस मई को दिन में लगभग ढाई बजे उसकी पन्द्रह वर्षीया पुत्री प्रतिभा बकरी चराने सई नदी के किनारे गई थी। इस बीच अगई निवासी आरोपी तस्लीम बाइक से नदी किनारे पहुंचा और उसकी पुत्री की निर्मम हत्या कर दी। पीडित पुत्री के देर तक न लौटने पर उसकी तलाश मे नदी किनारे पहुंचा तो आरोपी को हत्या कर भागते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने युवक को दौडाकर धर दबोचा। पीड़ित ने घटना की जानकारी उदयपुर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। इधर पुलिस ग्रामीणों द्वारा सौपे गये हत्यारोपी से घटना को लेकर पूछताछ मे जुटी हुई है। घटना को लेकर मृतका किशोरी के साथ मृत्युपूर्व अप्रिय घटना की भी लोगों मे सुगमुगाहट है। वहीं मृतका किशोरी के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
Comments