दहेज के मामले में सपा नेता सौरभ सिंह फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दे रही दबिश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 April, 2022 21:20
- 541

प्रतापगढ
22.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दहेज के मामले में सपा नेता सौरभ सिंह फरार,गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दे रही दबिश
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुचरा गांव निवासी सपा नेता पर पत्नी द्वारा जलाकर मारने के आरोप में अभियोग दर्ज होने के बाद आरोपी सपा नेता फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीम में दबिश दे रही हैं । कोतवाल कमलेश पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुचरा गांव के रहने वाले सपा नेता सौरभ सिंह ,उनकी माँ और पिता पर उनकी पत्नी सुनैना सिंह सेंगर ने आरोप लगाया था कि सास, ससुर और पति द्वारा उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है और मारपीट के साथ जलाने का प्रयास भी किया गया। इस पर पुलिस ने सौरभ सिंह और उनके माता-पिता के विरुद्ध हत्या के प्रयास दहेज, उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है।बता दें कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से गहरी तालुकात रखने वाली सुनैना सिंह सेंगर इटावा जनपद की रहने वाली हैं और उन्होंने प्रतापगढ़ के बहुचरा निवासी सौरभ सिंह से विवाह के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी लेकिन अब परिवारिक कलह इस कदर बढ़ गई है कि कभी कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली सुनैना सिंह सेंगर ने अपने पति और उनके माता-पिता के ऊपर दहेज उत्पीड़न जान से मारने और हत्या का प्रयास करने जैसे गंभीर आरोप लगाकर लालगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है।। केस दर्ज होने के बाद से ही सौरभ सिंह फरार चल रहे हैं और उनकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।सपा नेता सौरभ सिंह समेत 3 लोगो पर दहेज़ उत्पीड़न, मारपीट समेत कई गम्भीर धाराओ में दर्ज हुआ मुकदमासपा नेता सौरभ सिंह समेत 3 लोगो पर दहेज़ उत्पीड़न, मारपीट समेत कई गम्भीर धाराओ में दर्ज हुआ मुकदमा।
Comments