तनाव, अवसाद, चिंता आदि समस्या पर मुस्कुराएगा इंडिया का टोल फ्री नम्बर पर करें सम्पर्क--जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 May, 2021 19:10
- 412

प्रतापगढ
29.05.2021
रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी
तनाव, अवसाद, चिंता आदि समस्या पर मुस्कुराएगा इंडिया के टोल फ्री नम्बर पर करें सम्पर्क-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने अवगत कराया है कि यूनिसेफ एवं एन0एस0एस0 (राष्ट्रीय सेवा योजना) की सहायता से मुस्कुराएगा इंडिया टेली काउंसलिंग सर्विस के अन्तर्गत निःशुल्क परामर्श सेवा का संचालन किया जा रहा है। उन्होने बताया है कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी/पारिवारिक सदस्य अथवा आम जन को किसी भी प्रकार के तनाव/अवसाद/चिंता आदि समस्या पर मुस्कुराएगा इंडिया (एन0एस0एस0) के टोल फ्री नम्बर 6390905002 पर सोमवार से शुक्रवार तक अपरान्ह 3 बजे से सायंकाल 7 बजे तक सीधे काउन्सलर से वार्ता कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है जिस पर काउंसलर द्वारा समस्या के निदान हेतु उचित परामर्श प्रदान किया जायेगा। सोमवार से शुक्रवार तक अपरान्ह 3 बजे से सायंकाल 7 बजे के अतिरिक्त भी किसी भी समय टोल फ्री नम्बर को मिलाने पर सम्बन्धित को मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा कि काउंसलर आपके नम्बर पर स्वयं सम्पर्क करेगें। तत्पश्चात् काउंसलर स्वयं सम्बन्धित से सम्पर्क कर समस्या के निराकरण हेतु उचित परामर्श प्रदान करेगें।
Comments