कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगी लगाम, 1402 नए केस मिले 2,401 लोगो ने दी कोरोना को मात

PPN NEWS
गौतमबुद्ध नगर
कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगी लगाम, 1402 नए केस मिले 2,401 लोगो ने दी कोरोना को मात
- जिले में अब तक मिले 84,982 पॉजिटिव केस, ने कोरोना को हराया
- 9,499 का इलाज जारी, कोविड ने अब तक 469 लोगों गवाई ज़िंदगी
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर कुछ लगाम लगी है और संक्रमण के नए केस कुछ कम हुए हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,402 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान जिले में 2,401 कोरोना से स्वस्थ हौ कर कोरोना को मात दी है और वह स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। इसके बाद जिले में सक्रिय केसों की संख्या भी गिर कर 9,499 हो गई है। संक्रमण दर भी घटकर 22 प्रतिशत हो गई है।
शासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या कोरोना के नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या रही। पिछले दस दिन में कोरोना का पाजिटिविटी रेट कम हुआ है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,402 नए मरीज मिले हैं। इससे अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 84,982 पहुंच गई है। इनमें से 75,014 लोग स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 469 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
एक सप्ताह पूर्व पाजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत के पार था। वहीं बुधवार को यह 22 प्रतिशत रहा। जबकि बुधवार को 6,154 संक्रमितों की जांच हुई। आरटी-पीसीआर जांच में 1,256 व 146 एंटीजन जांच में संक्रमित मिले हैं। एंटीजन जांच में पाजिटिविटी रेट कम हो गया है। एंटीजन जांच में पाजिटिव अधिक होने का मतलब होता है कि संक्रमण बहुत अधिक है। लेकिन अब एंटीजन जांच कम ही पाजिटिव आ रही है। ऐसे में पाजिटिविटी रेट कम हो रहा है।
Comments