सहकारी बैंक का ताला तोड़ कर तीन हजार आठ सौ रुपये की चोरी, महत्वपूर्ण अभिलेख गायब,चौकी से मात्र सौ मीटर दूरी पर है सहकारी बैंक

प्रतापगढ
03.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सहकारी बैंक का ताला तोड़कर तीन हजार आठ सौ रुपये की चोरी, महत्वपूर्ण अभिलेख गायब ,चौकी से महज सौ मीटर पर है सहकारी बैंक ।
चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का जरा भी डर और भय नहीं है चौकी दीवानगंज से महज 100 मीटर की दूरी पर सहकारी बैंक लिमिटेड दीवानगंज स्थित है बैंक का बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर अंदर स्ट्रांग रूम के कमरे में घुसे स्ट्रांग रूम के अंदर रखे ₹3800 रुपये व महतवपूर्ण अभिलेख चोर लेकर फरार हो गए सुबह 9:00 बजे के करीब बैंक के बगल मनीष गुप्ता ने देखा कि बैंक के दरवाजे का ताला तोड़कर नीचे फेंका गया है। चोरी की जानकारी शाखा प्रबंधक सतीश सिंह को दी गई मौके पर पहुंचे शाखा प्रबंधक अन्य कर्मचारी देखकर पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई घटना की जानकारी कंधई पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमित मिश्रा ने चोरी की घटना के संबंध में सहकारी बैंक के कर्मचारी और शाखा प्रबंधक से पूछताछ करके चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया शाखा प्रबंधक सतीश सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा पहले क्षतिग्रस्त किया गया ,उसके बाद चोरों ने अंदर जमकर उत्पात मचाया, बैंक का लगभग 8 ताला तोड़ा गया है ।इस संबंध में थाना प्रभारी तुषार त्यागी से बात की गई उन्होंने बताया कि सहकारी बैंक दीवानगंज में ₹3800 नगद एक अभिलेख की तहरीर शाखा प्रबंधक द्वारा मिली है अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।_
Comments