कमांडो मोहम्मद असलम को दोहा कतर सरकार ने किया सम्मानित।

कमांडो मोहम्मद असलम को दोहा कतर सरकार ने किया सम्मानित।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

 ब्यूरो इसराफील खान


कमांडो मोहम्मद असलम को दोहा कतर सरकार ने किया सम्मानित।




अमेठी/तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलाई कला निवासी व ग्राम प्रधान मोहम्मद अशरफ ग्राम पंचायत भेलाई कला में लगातार 10 वर्षों से ग्रामीणों की सेवा कर रहे हैं तो वहीं मोहम्मद अशरफ के छोटे बड़े भाई भी मोहम्मद अशरफ से कम नहीं है ओ भी अपने देश का नाम रोशन करने में अपनी पूरी ताकत लगाने से बिल्कुल भी नहीं हिचकते यही कारण है कि मोहम्मद अशरफ के बड़े भाई को आज दोहा कतर के 

बादशाह शेख तमीम बिन अहमद अलतानी के कमांडो ऑफिसर मोहम्मद मुसफुर ने सम्मानित कर कमांडो मोहम्मद असलम का हौसला बुलंद किया है जैसे ही कमांडो मोहम्मद असलम को सम्मानित करने की खबर घर व गांव वालों को लगी वैसे ही ये खबर आग के जैसे पूरे देश में फैल गई कमांडो मोहम्मद असलम के चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद देने लगे देखते देखते फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से लाखों लोगों ने बधाई देकर कमांडो मोहम्मद असलम व उसके परिवार जनों का हौसला बुलंद किया।

 आपको बताते चलें मोहम्मद अशरफ ने अपने तीन भाईयों को दोहा कतर सरकार की सेवा करने के लिए दिया जिसमें नसीम अहमद ने दोहा कतर की आर्मी में अपना बहुमूल्य योगदान दिया काई बार दोहा कतर सरकार द्वारा सम्मानित किया गया व मोहम्मद अकरम दोहा कतर सचिवालय में रहकर दोहा कतर सरकार को अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए इन तीनों भाइयों ने मिलकर अपने देश का नाम दोहा कतर में रौशन कर दिखा दिया कि हम हिन्दुस्तानी जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *