प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट से बाइक चोरी

प्रतापगढ
07.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ कलेक्ट्रेट से बाइक चोरी
प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट सेड नंबर 12 के पास थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ से बाइक हुई चोरी मुकदमे की पैरवी करने कचेहरी आए शैलेश कुमार शुक्ला पुत्र देव नारायण शुक्ला निवासी बंडा खुटार थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 72,S 4712 ,सेड नंबर 12 के पास खड़ी करके अपने मामा अधिवक्ता शत्रुघ्न शुक्ला एडवोकेट के पास गए वापस वापस आने पर चोरी हो चुकी थी, कृष्ण में प्रतापगढ़ कचहरी बाइक चोरों का अड्डा बन चुकी है
Comments